लखनऊ।स्वर्णकार (सोनार समाज) अपने राजनैतिक अधिकार ” को सुनिश्चित करने हेतु स्वर्णकार समाज के अस्थाई कार्यालय गोमती नगर (लखनऊ) मे बुधवार को एक बैठक सम्पन्न हुई।

जिसकी अध्यक्षता स्वर्णकार समाज के सम्मानित सत्य नारायण सेठ (बनारस) और संचालन तेजतर्रार युवा नेता पंकज वर्मा ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ व आसपास के जिलों में स्वर्णकार समाज हित के लिए काम कर रहे संगठनों के अध्यक्षगण/पदाधिकारी , विभिन्न दलों में काम कर रहे नेतागण तथा प्रबुद्ध वर्ग के लोगो को ही आमंत्रित किया गया था। फिर भी कार्यक्रम को अपना समर्थन देने के लिए प्रदेश भर से प्रमुख संगठनों एवं समाज के लिए दिन-रात काम कर रहे बन्धुओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति उत्साहजनक हो गई।

कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सत्यनारायण सेठ ने कहा हमें आपस में एक होकर एक दूसरे को सहयोग करते हुए राजनीति में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जितने भी संगठन हैं एक होकर हम अपनी बातों को समर्पित पार्टी से मांग करेंगे, हमारे समाज के लोगों को लोकसभा, विधानसभा, नगर पंचायत,तथा नगर निगम जैसे प्रमुख पदों पर प्रतिनिधित्व दिया जाए।

बैठक में सर्वश्री अच्छेलाल सोनी (पूर्व राज्य मंत्री), शिवशंकर वर्मा (प्रदेश सचिव सपा ), श्यामसुंदर वर्मा (पूर्व अध्यक्ष न.पा. खलीला बाद), आकाश वर्मा (पूर्व अध्यक्ष न.पा दातागंज बदायू ), नीरज वर्मा देवरिया, मनीष वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन LKo ), पी.एल. सोनी (EX CO), शिव कुमार वर्मा, ज्योति सोनी प्रदेश मंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अंजू रस्तोगी, अशोक वर्मा (प्रधान), रामबाबू रस्तोगी, अजय वर्मा, डॉ श्रवण वर्मा, राकेश वर्मा, पंकज सोनी, जयचंद्र सोनी, अमित वर्मा, चंद्रमोहन सोनी, गौरव वर्मा, हिमांशु वर्मा, संतोष सोनी, अजय सोनी (JMD), महेश वर्मा, मंदीप सिंह स्वर्णकार, कन्हैया लाल वर्मा, अवषेक रस्तोगी, संजय वर्मा, रमेश सोनी, राकेश सोनी सहित अनेको सुनार समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *