वाराणसी। ईलाइट राउण्ड टेबल 278 की नौवीं वार्षिक सामान्य सभा और वाराणसी ईलाइट लेडिज सर्किल 178 की पाँचवीं वार्षिक सामान्य सभा ओम विलास में मुख्य अतिथि संकेत बागला, रोहन मधोक व सोमया जैन की देखरेख में सम्पन्न हुई। जिसमें ईलाइट राउण्ड टेबल 278 में वर्ष 2024-25 के लिए आकाश कन्दोई अध्यक्ष, निशान्त अग्रवाल उपाध्यक्ष, शोभित अग्रवाल सचिव व तुषार मौर्य कोषाध्यक्ष चुने गये। वहीं वाराणसी ईलाइट लेडिज सर्किल 178 में वर्ष 2024-25 के लिए साक्षी कन्दोई अध्यक्ष, शेफाली अग्रवाल उपाध्यक्ष, चाँदनी रौनियार सचिव व अनुश्री अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुनी गईं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *