वाराणसी। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशनुसार बेसमेंट में कारोबार करने वालों के खिलाफ पिछले एक माह से विभागीय प्रवर्तन टीम की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। कुल 261 संचालकों को नोटिस दी गई है। इसमें 151 बेसमेंट को खाली कराया गया है। वहीं, 5 बेसमेंट सील किए गए हैं। 85 नोटिस पर सुनवाई चल रही है। 3 प्रकरण ऐसे हैं जो बेसमेंट की श्रेणी में नहीं आते हैं। वहीं, 12 संचालकों ने बेसमेंट में पार्किंग के उपयोग का शपथ पत्र दिया है।
बेसमेंट पार्किंग सुगम यातायात के लिए जरूरी
वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि बेसमेंट में कारोबार के खिलाफ चल रहा अभियान सुगम यातायात के लिए जरूरी है। यह आगे भी जारी रहेगा। हर 15 दिन पर कार्यवाही की जोनवार समीक्षा की जाएगी। कहा कि बेसमेंट कारोबार से सड़क पर वाहन खड़ा होंटे हैं जो जाम का कारण बनते हैं। बेसमेंट में वाहन पार्किंग होने से काफी हद तक जाम से राहत मिलेगी क्योंकि बेसमेंट पार्किंग के लिए बनाया जाता है।