वाराणसी। बच्चों में कुपोषण की दर को कम करने के उद्देश्य से सितम्बर महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप मनाया जा रहा है। पोषण माह का विधिवत शुभारम्भ बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जनपद स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डा० सुनील पटेल, विधायक रोहनियां रहे। इस माह के दौरान बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं तथा किशोर- किशोरियों के पोषण पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। पोषण माह की गतिविधियां 30 सितम्बर तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर संचालित की जायेंगी। पोषण माह का शुभारम्भ के मौके पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरे प्रदेश में नवनिर्मित 555 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण भी किया गया। जिसमें जनपद वाराणसी के 18 आंगनबाड़ी केन्द्र भी सम्मिलित हैं। जनपद स्तर पर एक साथ समस्त केन्द्रों का लोकार्पण विकास भवन से डा० सुनील पटेल मा० विधायक रोहनियां द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुये विधायक रोहनियां ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता नये भारत का भविष्य गढ़ रही है और इनका योगदान अमूल्य है। गत वित्तीय वर्ष में कुल 22 आंगनबाड़ी केन्द्र उ0प्र0 सरकार द्वारा बनवाये जा रहे थे, जिनकी लागत रू0 11.84 लाख प्रति केन्द्र है। वर्तमान में 18 केन्द्र पूर्ण हो चुके हैं, जिनका लोकार्पण किया जा रहा है। इस प्रकार मंख्यमंत्री द्वारा आज 2 करोड़ तेरह लाख रूपये से निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों की सौगात जनपद को दी जा रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पी. एम. जनश्री योजना के प्रीमियम का भुगतान एवं आंगनबाड़ी बहनों के लिए 02 ड्रेस की धनराशि उनके खाते में अन्तरित की गयी है।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक

वर्मा, विधायक अजगरा के प्रतिनिधि गौरव सिंह एवं राणाप्रताप चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी डी०के०सिंह, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *