रिपोर्ट चंद्र मोहन तिवारी
लखनऊ। हरदोई के भरावन निवासी सतीश (38) की किडनी में स्टोन था तथा दूसरी किडनी पूरी तरह खराब हो चुकी थी।इजाल के लिए अस्पताल पहुंचा। अस्पताल प्रबंधन ने परिजन को बताया मरीज की किडनी में इंफेक्शन था। ऐसे में उसे निकाल दिया जायेगा।
परिजनों का आरोप है कि डा एस एन सोनकर ने आपरेशन कर एक किडनी निकाल दी। जबकि दूसरी किडनी काम करना बंद कर दिया।देर रात लगभग 11 बजे मरीज की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि बिना सहमति के आपरेशन कर किडनी निकाली गई थी। जिससे मरीज की जान चली गई।
सोमवार को स्वास्थ विभाग में अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर करके मरीज से जुड़े सभी दस्तावेज तलब किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर निर्णय लिया जाएगा। जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।