रिपोर्ट :-चंद्र मोहन तिवारी
लखनऊ । सुशांत गोल्फ सीटी थाना में एक महिला अपने पति को बुरी तरह पीट दी। इतने में गुस्सा शांत नहीं हुआ तो अपने बहन भाई से भी पिटवाया। थाना कैम्पस में लोग पिटाई का विडियो बनाते रहे। पुलिस ने शांति भंग की कार्यवाही पति पत्नी के खिलाफ की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशांत गोल्फ सीटी के सेलीब्रेटी गार्डन में सुनील कुमार वैश्य रहते हैं। सुनील की अपने पत्नी रीना से विगत दो साल से विवाद चल रहा है। रीना ने पति सुनील के विरुद्ध बलराम पुर न्यायालय में प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है।