रिपोर्ट चंद्र मोहन तिवारी
लखनऊ। डालीगंज मनोकामना मंदिर के निकट निवासी रमन तलवार शुक्रवार की रात बच्चों संग इनोवा गाड़ी यूपी 32 एचबी 4008 से सपू मार्ग पर आये थे गाड़ी में सड़क किनारे बैठे हुए थे। तभी पिछे से तेज रफ्तार से आई टाटा नेक्सन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रमन की गाड़ी के आगे प्रियदर्शिनी कालोनी निवासी शाहिद अली की आडी कार भी पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस में शिकायत की गई पुलिस जांच कर रही है।