
रिपोर्ट पियुषकांत राय
गाजीपुर। आपदा बुलेटिन के अनुसार रविवार की सुबह गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 61.550 मीटर को पार करते हुए 62.700 मीटर तक पहुंच गया है।
जिससे जनपद के सैदपुर ब्लाक, करंडा ब्लाक, जमानियां ब्लाक, भांवरकोल ब्लाक के निचले क्षेत्रों में बाढ का पानी पहुंच रहा है।
प्रशासन ने हर संभव बाड़ की व्यवस्था कर रखी है।
