
गाजीपुर।श्रीराममय अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में अखंड गहमरी द्वारा लिखित पुस्तक- मन का मुसाफिर का विमोचन समारोह -30 नवंबर 2025, रविवार को पूर्वाह्न -11-30 बजे से जिला पत्रकार समिति हाल, सिद्धेश्वर नगर, लंका बस स्टैंड के निकट, जिला-गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में मिशन जामवंत से हनुमानजी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह के प्रमुख संयोजन में, अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के संस्थापक कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में, युवा कवि अमित शर्मा के सह संयोजन में होगा।
अध्यक्षता काशी के प्रख्यात गज़लकार एवं काशी हिन्दी विद्यापीठ के प्रति कुलपति सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध और मुख्य अतिथि के रुप में जौनपुर के प्रख्यात साहित्यकार, पत्रकार एवं अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रमोद वाचस्पति, विशिष्ट अतिथि संजय पाण्डेय सरस – आजमगढ़ होंगे। भारत वर्ष के विभिन्न हिस्सों से श्रीराममय गीत, ग़ज़ल, काव्य पाठकर्ता उक्त आयोजन में सहभागी बन सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर -9450364292 पर या 6306057870 पर संपर्क किया जा सकता है।
