
गाजीपुर । शुक्रवार को यूसुफपुर मोहम्मदाबाद बाजार जनपद में बड़े उत्साह के साथ शपथ ग्रहण उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सेठ ने शपथ दिलाया।
अध्यक्ष- श्री अमरेश वर्मा उर्फ़ ,(अनिल प्रधान जी) के साथ 18 सदस्यीय कमेटी ने संघ और समाज को मजबूत करने के उद्देश्य से अपने दायित्व को ग्रहण किया।
ज्ञात हो कि यूसुफपुर मोहम्मदा बाद बाजार के स्वर्णकार समाज के गणमान्य नागरिकों के सानिध्य में बड़े ही सुंदर ढंग से उत्साहपूर्वक यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिसमें प्रमुख रूप से संरक्षक के श्री अशोक वर्मा, श्री श्रवण वर्मा तथा नव नियुक्त पदाधिकारी के साथ-साथ गाजीपुर, जंगीपुर, कासिमाबाद,सहित अनेको बाजारो व संगठन के पदाधिकारी व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
वक्ताओं की कड़ी में सर्वश्री धर्मेंद्र वर्मा, विनोद वर्मा, राजकुमार वर्मा (जंगीपुर), श्री हीरालाल (मुन्ना वर्मा जी) अध्यक्ष- कासिमाबाद, श्री प्रदीप वर्मा (दीपू जी) अध्यक्ष- उद्योग व्यापार मंडल गाज़ीपुर,श्री हरि शंकर वर्मा सहित अनेको समाज प्रतिनिधियों ने अपनी विचारों को रखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अशोक वर्मा (संरक्षक) यूसुफपुर मोहम्मदाबाद ,संचालन श्री भरत वर्मा , तथा धन्यवाद अमरेश वर्मा ने ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ, प्रदेश प्रवक्ता- श्री सतीश वर्मा,प्रदेश मंत्री- जनार्दन वर्मा, फूलपुर स्वर्णकार संघ अध्यक्ष-श्री भानु प्रकाश सेठ, चौबेपुर अध्यक्ष- प्रदीप सोनी (राजू ),पंचकोशी स्वर्णकार संघ अध्यक्ष- अनूप सेठ (पंचम), श्री कृष्ण कुमार पवार, अतुल सेठ , राहुल सेठ, प्रदीप सेठ शामिल रहे।
