
रिपोर्ट पियुष कान्त राय
गाजीपुर। विशेष लोक अभियोजक रत्नाकर दूबे के अनुसार कासिमाबाद थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में वाहन चेकिंग के दौरान सुधीर कुमार उर्फ ध्रुव जो अपने क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर और टांप टेन अपराधी था वह दो किलो गांजा के साथ ही चोरी की मोबाइल के साथ कही जा रहा था।और पकड़ा गया और इस पर गाजा रखने का चार्ज बना ।
इसी मामले में अपर सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह की अदालत ने तीन साल की सजा के साथ बीस हजार रुपए जुर्माना के साथ दण्डित किया।
सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी को न्यायाधीश ने जेल भेज दिया।
