
विकसित भारत 2047 एवं वोकल फार लोकल के तहत शिवपुर जोन की प्रतियोगिता
वाराणसी। उदय प्रताप इंटर कालेज में विकसित भारत 2047 और वोकल फार लोकल के तहत शिवपुर जोन की प्रतियोगिता हुई। जिसमें मिनी, जुनियर और सिनियर वर्ग की पेंटिंग,निबंध, भाषण प्रतियोगिता हुई। मिनी वर्ग चित्रकला/पेंटिंग प्रतियोगिता में रितिका पाल (रानी मुरार कुमारी बालिका इंटर कॉलेज) प्रथम, सृष्टि चतुर्वेदी (सुधाकर महिला बालिका विद्यालय) द्वितीय और प्रवीण सिंह (उदय प्रताप इंटर कॉलेज) तृतीय। जुनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में पायल पटेल (रानी मुरार कुमारी बालिका इंटर कॉलेज) प्रथम, शुभम प्रजापति (उदय प्रताप इंटर कॉलेज) द्वितीय, शिखा सिंह
(रामेश्वर महादेव इंटर कॉलेज) तृतीय।
सिनियर वर्ग भाषण प्रतियोगिता में आकांक्षा प्रजापति (सुधाकर महिला) प्रथम, करुणाकर तिवारी (उदय प्रताप कालेज) द्वितीय, सीमा गुप्ता (कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज) तृतीय। समारोह के मुख्य अतिथि पार्षद कुसुम पटेल, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र पटेल थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा.रमेश प्रताप सिंह ने किया। संचालन उमेश सिंह ने किया।इस अवसर पर शरद श्रीवास्तव राघवेन्द्र प्रताप सिंह,डा.उमाकांत सिंह,रामानुज सिंह,सत्या सिंह थे।
