दुनिया को युद्ध की नहीं बुद्ध की आवश्यकता है:-अशोक आनंद

 

वाराणसी। शिवपुर (कादीपुर) स्थित अशोक मिशन जननाट्यशाला में शुक्रवार को अशोक मिशन एवं टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन ने विश्व पर्यटन दिवस मनाया। एसोसिएशन की ओर से बद्री प्रसाद मूर्तिकार को सम्मानित किया गया। टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के संरक्षक अशोक आनंद ने कहा कि आज के दौर में दुनिया को युद्ध की नहीं वरन बुद्ध की आवश्यकता है एक दूसरे देशों से संस्कृति से जुड़ने और उसे समझने की आवश्यकता है इस कार्य में पर्यटन महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। पर्यटन हमें आनंद और शांति के मार्ग पर ले जाएगा। तभी पर्यटन की प्रासंगिकता सार्थक होगी। शुभारंभ मयस्सर अली की टीम के शहनाई वादन से हुआ। डॉ मदन गोपाल विश्वकर्मा ने ठुमरी गजल और भजन से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। गायक नागेंद्र शर्मा की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे ।

संचालन डॉ ( मेजर) अरविन्द कुमार सिंह,धन्यवाद ज्ञापन शोभना प्रधान ने किया। इस अवसर पर प्रवीण मेहता, अशोक वर्मा ,डॉ अजय सिंह, अखिलेश कुमार ,अजय गुप्ता, राजेश्वर सिंह ,सुभाष कपूर, मदन गोपाल, विक्रम मेहरोत्रा ,अनीता मौर्या, दिनेश नेगी एवं राजेंद्र पांडेय आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *