वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला में लगने वाली ठेला व पटरी के दुकानों से लगभग 20 किलो प्लास्टिक की पन्नी जब्त कर के बिना किसी जुर्माने के लगभग कपड़े के एक हजार थैले वितरित किए गए।
यह योजना नगर निगम वाराणसी व समाज सेवा संस्था होप के संयुक्त तत्वावधान में पन्नी में रखकर सामान देने वाले दुकानदार व ग्राहक के सुविधा के लिए किया गया।
प्लास्टिक की पन्नी के उपयोग से अनेक रोग जन्म लेते रहते हैं।
जागरुकता के दृष्टिकोण से यह अभियान चलाया गया। दुकानदार ठेला पटरी को यह बताया गया कि ग्राहकों को कपड़े के झोले घर से लेकर चलने की आदत डालें, साथ ही परिवार को रोग मुक्त भी रखे।
उक्त योजना में नगर निगम के प्रवर्तन प्रभारी, ज़ोनल व स्थानीय पार्षद होप संस्थान के पदाधिकारी शामिल रहे।