वाराणसी। बहू – बेटी कुटुम्ब फाउंडेशन की ओर से चांदमारी (नटिनियादाई) स्थित दिव्य चैरिटेबल ब्लड सेंटर से मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 15 लोगों ने काउंसिलिंग कराया और 11 यूनिट रक्तदान हुआ। मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय थे। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे। स्वागत संस्था के अरूण कुमार ने किया। शिविर में अरुण कुमार, ज्योति रावत,मुकेश गुप्ता,शिवम जायसवाल ,केशव गुप्ता,अभिनव सिंह, ऋषभ गुप्ता, देवांश सोनकर आदि ने रक्तदान किया।