वाराणसी। बडा गणेश स्थित लोहटिया मे शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित रसमंजरी कार्यक्रम आयोजित हुआ। समिति के प्रथम संयोजक डाॅ गोविंद प्रसाद यादव के स्मृति मे रसमंजरी कार्यक्रम में माता शीतला का भव्य श्रृंगार हुआ। इस अवसर पर बिरहा दंगल का आयोजन हुआ। माता शीतला का आकर्षक फुलो से भव्य से सजावट किया गया था। धार्मिक अनुष्ठान हवन-पूजन व आरती के पश्चात महिला भवानी कीर्तन मंडल द्वारा महिलाओ ने माता शीतला का भजन कीर्तन सोहर प्रस्तुत किया । रसमंजरी कार्यक्रम से विख्यात लोकगीत (बिरहा ) गायक विजय लाल यादव एवं मोहनिया बिहार की रजनी गंधा ने माता शीतला का पचरा से शुभारंभ किया। विजय लाल यादव ने मयरिया कवने करनवा भुलईलु ना सुनली कि यही राहे गईलु मोरे घरे अईलु ना मईया ।। भजन पर श्रोता भाव विभोर हो गए। शुभारंभ मुख्य अतिथि बिनोद यादव ( अध्यक्ष गोवर्धन पूजा समिति) एवं विशिष्ट अतिथी सुजीत यादव “लक्कड” ( जिलाध्यक्ष सपा ) थे । स्वागत उपमंत्री एवं सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा) ने किया। संयोजन मुन्नूलाल विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर बच्चन यादव,डाॅ संतोष कुमार यादव,प्रकाश चंद्र यादव ,पूर्व पार्षद रविशंकर सिंह,मोहन यादव,रामबाबू यादव,पार्षद भैयालाल यादव,रविन्द्र जायसवाल “हजारी”,छोटेलाल विश्वकर्मा,जगदीश प्रसाद, आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *