वाराणसी।उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व ऊर्जा, परिवहन एवं अन्य कई पदों पर कैबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,नरेश अग्रवाल का 73 वां मैदागिन स्थित वीसू जी मंदिर परिसर में मनाया गया। अतिथियों का स्वागत आलोक साह ने करते हुए पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल के दीर्घायु होने की कामना की।
उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी दीपक अग्रवाल ने कहा कि भारतीय राजनीति में नरेश अग्रवाल जी का कोई सानी नहीं है, उन्होंने वैश्य एवं व्यापारियों के हित में अनेकों कार्य किए हैं, उनके दुख सुख में सदैव खड़े रहते हैं, व्यापारियों के वह मसीहा है, उन्होंने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नीव रखकर व्यापारी एकता को मजबूत किया है, हम सभी उनके साथ हैं, और उनके जन्म दिवस पर उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं।
जन्मदिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष गजेंद्र अग्रवाल, गज्जू जी एवं जिले के पदाधिकारी गण अनूप अग्रवाल, धर्मेंद्र गोयल, रितेश कुमार, सुजीत केसरी, विवेक केसरी, अनिल चंद जैन, मिलन जी, विनोद जायसवाल शशांक अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जन्मदिवस के अवसर पर कबीर चौरा अस्पताल में फल का वितरण किया गया।