नए मतदाता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को ईआरओ नेट की समुचित ट्रेनिंग अविलंब करा दिया जाए-नवदीप रिणवा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रमुख सचिव निर्वाचन नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के संबंध में मंगलवार को नए सर्किट हाउस सभागार में जनपद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसमे मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा के नए मतदाता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को ईआरओ नेट की समुचित ट्रेनिंग अविलंब करा दिया जाए। समस्त ईआरओ, डीएससी के समस्त लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय के अंतर्गत करा लें, विशेष कर ई आरओ पिंडरा को और बेहतर किए जाने हेतु निर्देशित किया।
समीक्षा के दौरान मतदाताओं का घर घर सत्यापन, फार्म 6, फार्म 7, फार्म 8 के निस्तारण की स्थिति संतोषजनक पाई गई। उन्होंने सभी मतदाता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित सभी फार्मो का दिनांक 3 अक्टूबर 2024 तक निस्तारण प्रत्येक दशा में करें । उन्होंने कहा कि जनपद की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों की स्थिति अच्छी है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बिपिन कुमार सहित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के ईआरओ उपस्थित रहे।