वाराणसी।बुधवार को आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोमरी, रामनगर में महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय, प्राचार्य प्रो. आर. एन. शर्मा ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया।
महाविद्यालय की निदेशक महोदया ने उपस्थित लोगों को दोनों महापुरुषों के योगदान के बारे में बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने दोनों महापुरुषों से संबंधित चित्र भी बनाएं। महाविद्यालय के शिक्षक– शिक्षिकाओं ने भी जयंती के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लक्ष्मी ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, दीपक गुप्ता, वरुण अग्रवाल, डॉ. प्रतिमा राय, प्रतिभा गुप्ता, वैशाली पाण्डेय, अंजलि विश्वकर्मा, लवकेश तिवारी आदि शिक्षक–शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहें।