राजस्थान।लायंस क्लब जोधपुर बोरानाडा ने रामकृष्ण विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महामंदिर में गांधी जयंती एवं लालबहादूर शास्त्री जयंती के अवसर पर सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोजन में रीजनल चेयरमैन लायन आनंद मेवाड़ा, अध्यक्ष लायन महेंद्रराज़ लुणावत एवं डायरेक्टर लायन तुलसाराम चौधरी उपस्थित रहें।

इस अवसर पर स्कूल के समस्त विद्यार्थियों को समयनुसार आधुनिक शिक्षा हेतु सेठ मोहनलाल श्रीश्रीमाल जैन चेन्नई द्वारा एक कंप्यूटर, समाज सेवी राजेंद्र बोथरा मुंबई द्वारा पीने के शुद्ध पानी हेतु एक सेंसर युक्त वाटर फ़िल्टर मशीन,रीजनल चेयरमैन लायन आनंद मेवाड़ा द्वारा प्रशस्ति-पत्र के साथ लायननोट-बुक, लायन तुलसा राम चौधरी द्वारा लिखने के लिये पेन अध्यक्ष लायन महेंद्र राज लुणावत द्वारा पर्यावरण जागरूकता के लिये पौधे सहित बारह गमलें स्कूल में प्रदान किये गये।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष व सचिव ने स्कूल परिचय पश्चात लायन आनंद मेवाड़ा, अध्यक्ष लायन महेंद्रराज़ लुणावत एवं लायन तुलसाराम चौधरी का माल्यार्पण, शाल, साफा तथा स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

बच्चों ने स्वागत गान व देशभक्ति गीत के साथ सुंदर नृत्य के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।लायन सदस्यों ने प्रिंसिपल, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा सफ़ाईकर्मियों का दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *