वाराणसी। अर्दली बाजार स्थित ज़िला समाजवादी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर इनके जीवन दर्शन पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने गांधी जी को याद करते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन अपने आप में एक आदर्श रहा है। उनके स्वदेशी, स्वराज के विचार सदियों तक हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, संचालन जिला महासचिव आनंद मौर्या एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर डॉ. उमाशंकर सिंह यादव, पूजा यादव, प्रदीप जायसवाल, रामसिंह यादव, उमेश प्रधान, अखिलेश यादव, शशी यादव, धर्मेन्द्र फौजी, रामकुमार यादव, राजेन्द्र प्रसाद, करीमुल्ला अंसारी, सचिन प्रजापति, रियाज अहमद पप्पू, मनोज यादव, धर्मवीर पटेल, कमलेश यादव एडवोकेट, विजय टाटा,सत्यनारायण, विनोद शुक्ला आदि थे।