वाराणसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर यूपी कॉलेज में हमारे समय की चुनौतियां और महात्मा गांधी’ विषयक संगोष्ठी का आयोजित हुई। मुख्य वक्ता आईआईटी बीएचयू के डिपार्मेंट आफ मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के प्रो.आरके मंडल ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य की खोज में विश्वास करते थे और उनके लिए सत्य ही ईश्वर था। सत्य और अहिंसा के उनके सिद्धांत भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के आधारभूत सिद्धांत थे। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि आज दुनिया के सामने एकमात्र गांधी का रास्ता ही बचा हुआ है। गांधी जी केवल सत्य के पुजारी नहीं थे , बल्कि वे अहिंसक सत्य की पुजारी थे। पूर्व प्राचार्य प्रो. एसके सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों विभूतियों का इस देश को बनाने में बहुत बड़ा योगदान है। संचालन प्रो. गोरखनाथ,स्वागत प्रो. सुधीर राय और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अंजू सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. नरेंद्र कुमार, प्रो. एन.पी. सिंह, प्रो.तुमुल सिंह, प्रो. . प्रो. गरिमा सिंह,, प्रो. मधु सिंह, प्रो. शशिकांत द्विवेदी, प्रो. संजय शाही, प्रो. नागेंद्र द्विवेदी, डा. उपेंद्र कुमार, प्रो. मनोज प्रकाश त्रिपाठी , श्री डीडी. सिंह, प्रो. राघवेन्द्र सिंह रघुवंशी आदि थे।