वाराणसी। नवरात्र के पहले दिन श्री श्री 1008महाराज श्री अग्रसेन की लगभग 5200वी जयंती पर काशी अग्रवाल समाज की ओर से चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को मैदागिन स्थित अग्रसेन वाटिका में स्थापित महाराज अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं आरती के साथ हुआ। श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष अग्रवाल ‘हरे कृष्ण’ प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल ‘कर्णघण्टा’ अर्थमंत्री गौरव अग्रवाल ‘सीए’ समाज मंत्री राकेश जैन, समाजसेवा मंत्री गिरधरदास अग्रवाल सहित समाज से जुड़ी समस्त संस्थाओं के पदाधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर महाराज अग्रसेन के जयकारे लगाए। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में स्थापित महाराज अग्रसेन की मूर्ति पर भी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर समाज के सभापति संतोष अग्रवाल ने कहा कि महाराजा श्री अग्रसेन भगवान श्री राम के 34वीं पीढ़ी के वंशज थे। धार्मिक एकता एवं समाज सुधार के लिए उन्होंने सनातनी संस्कृति के मूल्यों एवं परम्पराओं को बढ़ावा दिया एवं रामराज्य का समर्थन कर समाज में न्याय एवं समानता स्थापित किया। आर्थिक समानता के लिए ‘एक रुपया एक ईंट’ का सिद्धांत अपनाया। काशी में भगवान शिव और माता महालक्ष्मी की तपस्या की। माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर उन्हें अग्रवाल समाज की स्थापना करने का वरदान दिया। अग्रबंधुओं ने कुलदेवी महालक्ष्मी का श्रृंगार कर आरती और भव्य श्रृंगार किया गया। भजन संध्या में अग्रबंधुओं ने माता के जयकारे लगाए। संचालन राजकिशोर अग्रवाल, संयोजन डॉ रीतू गर्ग एवं योगेश अग्रवाल, ‘पासा वाले’ पवन मित्तल, सतीश भूषण अग्रवाल, विजय कृष्ण अग्रवाल, विनय अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर समाज के उपसभापति अशोक अग्रवाल ‘नाटी ईमली’ अरुण अग्रवाल ‘रुद्रा’, आरसी जैन, नीरज अग्रवाल (आर के मार्बल) बल्लभ अग्रवाल, डॉ मधु अग्रवाल, डॉ रूबी शाह, पंकज अग्रवाल ‘ब्रम्हा घाट’ नारायण अग्रवाल ‘सीए’, पंकज अग्रवाल ‘एलआईसी’, सलिल अग्रवाल, आमोद अग्रवाल,दीपक अग्रवाल ‘लायन’ सहित सैकड़ो अग्रबंधु थे। शुक्रवार को अग्रवाल समाज से जुड़े समस्त 80% से अधिक प्राप्त अंको वाले मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के बुलानाला परिसर में किया जाएगा।