वाराणसी। एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत मे०हाईटेक सिल्क वीविंग एण्ड डिजाइनिंग क्लस्टर, ग्राम-हरदत्तपुर, जगतपुर में निमार्णाधीन हैं, के बेहतर संचालन और वित्तीय सुधार हेतु नए एमएसएमई इकाईयों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि यह क्लस्टर स्पेशल पर्पस व्हीकल(एस०पी०वी०) उमराई फैशन मार्ट प्राइवेट लिमिटेड, लोहता द्वारा संचालित किया जा रहा है। जो भी एमएसएमई इकाइयां सिल्क एवं अन्य फैब्रिक उत्पादों के विनिर्माण से जुड़ी हुई हैं और इस एसपीवी में सदस्य के रूप में शामिल होना चाहते हो, वे अमर नाथ मौर्या मो0नं0 9415206547 या उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लहरतारा कार्यालय में किसी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है। जिससे उनको एसपीवी में शामिल करने की कार्यवाही की जा सके।