आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर
वाराणसी। समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ परिसर एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, आशापुर संचालित है। उक्त दोनो छात्रावासों में चालू शैक्षिक सत्र में नये छात्रो का नियमानुसार 70 प्रतिशत् स्थान अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों तथा 30 प्रतिशत स्थान सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रो का प्रवेश लिया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द दूबे ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में प्रवेश की तिथि 30 सितंबर तक अन्तिम अवसर देते हुये बढ़ाया गया था, परन्तु महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, हरिश्चन्द्र पी०जी० कालेज व अन्य महाविद्यालयों में काउन्सिलिंग विलम्ब से होने के कारण छात्रावासों में प्रवेश हेतु अभी तक 25 आवेदन पत्र जमा किये गये है, जो छात्रावास की मानक क्षमता से कम है। इसलिए पुनः अनन्तिम अवसर देते हुये 15 अक्टूबर तक आवेदन करने की तिथि बढ़ायी जाती है। ऐसे छात्र जो जनपद वाराणसी के किसी भी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है, छात्रावास अधीक्षक कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर सर्पण प्रक्रियाओं का पालन करते हुये 15 अक्टूबर तक आवदेन जमा कर सकते है। उक्त तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें।