वाराणसी। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए यूपी कालेज के प्राचार्य प्रो धर्मेन्द्र कुमार सिंह आब्जर्वर मैन आफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। आब्जर्वर पीस फाउंडेशन की ओर बसहीं में आयोजित एक समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पूर्व छात्रनेता व पूर्व पार्षद ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह (डीडी) को ऑब्जर्वर यंग एक्सीलेंस अवार्ड और घनश्याम सिंह पीजी कालेज के प्रबंधक नागेश्वर सिंह को आब्जर्वर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ. ) अमर बहादुर सिंह, प्रोफेसर (डॉ.) अमर ज्योति सिंह आदि समेत अन्य लोग शामिल थे।