
रिपोर्ट :- महेंद्र राज लुनावत
जोधपुर।रामसर,जोधपुर के समाजसेवी रमेश ने रक्तदान करके एम्स में जन्मे एक दिन के नवजात शिशु की जान बचाने का अतुलनीय सेवा कार्य किया गया है।
समाजसेवी छाजेड ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में बाड़मेर जिले के रामसर तहसील के गागरिया गाँव के निवासी सकीना निहाल खान के नवजात के जन्म पर O – Negitiv ब्लड ग्रुप के रक्त की अर्जेन्ट आवश्यकता की जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत उक्त संस्थान के रक्त दान केंद्र पर पहुँच कर एक यूनिट रक्तदान किया गया। एक दिन के नवजात शिशु को तीव्रगति से सहायता पहुंचाने पर नवजात शिशु के पिता एवं परिजनों ने समाज सेवी छाजेड़ का धन्यवाद प्रकट किया गया।
समाज सेवी रमेश छाजेड़ रामसर,जोधपुर ने इस कार्य को समाज मे जरुरतमंदो के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना बताया गया।इस अवसर पर मानव सेवा संस्थान जोधपुर के ट्रस्टी विशाल धारीवाल मौजूद रहे।
यह विदित है कि समाजसेवी रमेश छाजेड़ रामसर ने अभी तक कुल 83 बार रक्तदान कर चुके है तथा इस उत्कृष्ट व उल्लेखनीय मानवीय सेवा के उपलक्ष में रक्तदाता छाजेड़ को राज्य सरकार एवं विभिन्न संस्थानों द्वारा कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।
