वाराणसी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर मिर्जापुर जिले के कटका गाॅव के पास प्रयागराज नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर मिक्सर मशीन सवार 10 लोगो की मौत पर शनिवार को सपा कार्यकर्ता मिर्जामुराद स्थित बीरबलपुर बस्ती पहुंचकर हादसे मे मृत परिवार के लोगो से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड एवं एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टी का प्रतिनधिमंडल रामसिंहपुर दलित बस्ती पहुंचकर मृतको के परिजनो से मिलकर ढाढंस बढाया। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि यह हादसा छोटा हादसा नही है मृतको को कम से कम दस लाख रुपए का आर्थिक सहयोग एवं घायलों को पाँच लाख देना चाहिए। दो दो लाख रुपए का आपदा राहत कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान कर रिक्त स्थान की पूर्ती की गई है। कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को हादसे की विस्तृत रिपोर्ट भेजकर मृतक के परिजनो एवं घायलो को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में एमएलसी आशुतोष सिन्हा, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव “लक्कड”, पूर्व विधायक महेंद्र पटेल, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा), कन्हैया राजभर, उमेश प्रधान, सत्यप्रकाश सोनकर, पखंडी बिन्द, अजय यादव, छात्र नेता राहूल यादव, ओमप्रकाश सिंह, जिला पंचायत सदस्य नितिकेश सिंह रिक्की, सचिन यादव, शंकर विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, आदि थे ।
