वाराणसी। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के सातवें वर्ष हेतु फॉर्म वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ.सरस्वती शिशु मंदिर,मीरापुर बसहीं में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एचआरडी के सचिव अजय कुमार यादव नें बताया कि पिछले वर्ष की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय एवं सम्बंधित बहुत से छात्र – छात्राओं द्वारा की जा रही पूछताछ और उनकी उत्सुकता को देखते हुए इस वर्ष भी इस शैक्षणिक प्रतियोगिता के आयोजन को और भी अधिक रोचक और पारदर्शी बनाया जाएगा। इस वर्ष की प्रतियोगिता के शुरुआत में ही गत वर्ष के जैक पॉट विजेता विद्यालय ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल,दानूपुर तथा डॉ.राधाकृष्णन इं.का.,पुआरी कला सहित भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं नें प्रतियोगिता के बारे अभी से पूछताछ शुरू कर दी है। सभी बच्चे अभी से सजीव मंचन(Live Quiz) के मेरिट में आने के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। एचआरडी की अध्यक्ष सुशीला यादव ने प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले विद्यालयों नव रचना कान्वेंट स्कूल गिलट बाजार,बाल शिक्षा सदन,बीआरएस कान्वेंट स्कूल, वृंदावन कान्वेंट स्कूल, लकी लारेंस स्कूल,एरा पब्लिक स्कूल चौबेपुर, फ्यूचर फ्लेम स्कूल रामनगर, प्राइमरी पाठशाला कादीपुर बी एल डब्लू सहित जिन विद्यालयों नें परीक्षा केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराई उनके लिए आभार व्यक्त किया। संयोजक राकेश वर्धन ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों जैसे जीवन दीप , ग्रीन वैली, ज्ञान दीप, केनजेन स्कूल नदेसर,सेंट मारग्रेट कान्वेंट स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय 39जी टी सी, विकास इण्टर कालेज, यूपी कालेज,सन वैली स्कूल, ड्रीम इण्डिया स्कूल पिशाच मोचन , आदि विद्यालयों के बच्चों ने व्यक्तिगत रूप से फार्म भरा। जो इस प्रतियोगिता की महत्ता और गरिमा को दर्शाता है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतियोगिता तीन वर्गों में होगी। प्राइमरी वर्ग (कक्षा 3 से 5),जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8 )तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 9-10 )के बच्चों की होगी।लिखित परीक्षा 05 नवम्बर से 30 नवम्बर के बीच होगी,सजीव प्रश्नमंच प्रश्नोंत्तरी (Live Quiz)रविवार,22 दिसम्बर 2024 को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *