वाराणसी! गोलघर कचहरी डॉ.भीमराव अंबेडकर पार्क के पास जनजाति समाज ने वीरांगना महारानी दुर्गावती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके वाराणसी महानगर एवं काशी क्षेत्र के पदाधिकारी ने जयंती मनाया।जनजाति मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी कुलदीप गोंड ने कहा कि जिस स्थान पर आज हम सब छायाचित्र रखकर वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती मना रहे हैं यह जगह 2001 में जनजाति समाज के नेता बजरंग प्रसाद गोंड के नेतृत्व में 2001 में प्रदेश सरकार से मांग किया गया था की वाराणसी के गोलघर कचहरी पर वीरांगना महारानी दुर्गावती की प्रतिमा लगाई जाय। तत्कालीन प्रदेश सरकार ने पत्र जारी कर नगर निगम को स्थान अवगत कराने के लिए कहा था। उस समय के नगर आयुक्त ने 2001 के शासन को बताया गोलघर कचहरी अंबेडकर प्रतिमा के बगल पार्क वरुणापुल (शास्त्री घाट) पर जाने वाले मार्ग पर एक पार्क है वहां पर प्रतिमा लग सकता है। इसी मांग को कुलदीप गोंड ने विगत दोनों समाज कल्याण राज्य मंत्री एवं जनजाति मंत्री संजीव गोंड से सर्किट हाउस में वार्ता के दौरान वीरांगना महारानी दुर्गावती की प्रतिमा लगाने की मांग की। काशी क्षेत्र की जनजाति मोर्चा की महामंत्री साधना गोंड ने मांग का समर्थन करते हुए कहा कि जिस तरीके से कैंटोमेंट में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित करके नारी शक्ति का सम्मान हुआ है। उसी तरह गोंडवाना राज्य की महारानी दुर्गावती की प्रतिमा लगाकर जनजाति समाज को गौरव व सम्मान देने का काम करें। इस अवसर पर काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राधेश्याम गोंड, महानगर अध्यक्ष रवि खरवार ने किया। संचालन महामंत्री मनोज गोंड, अरुण गोंड, धर्मेश गोंड,संदीप गोंड, डॉ प्रदीप गोंड थे।