रिपोर्ट :- पियुषकांत राय
गाजीपुर। नवरात्रि के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ की रोकथाम हेतु आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत कुट्टू व सिंघाड़ा का आटा,सूखा मेवा, मूंगफली, साबूदाना, रामदाना,व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ हानिकारक रसायनों से कृत्रिम रूप से पकाएं गये फलो के भण्डारण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से पांच नमूने संग्रहित किया गया।