इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी , जिला शाखा वाराणसी द्वारा गाँधी जयंती पर आईएम.ए ब्लड बैंक में रक्तदान सम्पन्न कराया गया ।
कैंसर व थालेसेमिया पीड़ित मरीजों के सहायतार्थ रेडक्रॉस सदस्यों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में रामगोपाल त्रिपाठी, देवेंद्र श्रीवास्तव, सुजीत गुप्ता, रामप्रकाश बरनवाल, रोहित बालानी, अमित सहित कुल 16 रेडक्रॉस सदस्यों और सहयोगियों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में डॉ संजय राय, विजय शाह, वेदमूर्ति शास्त्री , जे पी बालानी, कमल किशोर तिवारी, डॉ पी के सिंह, रोहित बालानी , मोहम्मद हकीम, आशीष कनौजिया, जावेद एकबाल आदि का सक्रिय भागीदारी रहा।