कालेज के विभिन्न यूनिट के 58 छात्रों को छात्रवृत्ति
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज परिसर स्थित प्राचीन छात्र एसोसिएशन की ओर से रविवार को 58 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर छात्रवृत्ति प्रदान की गई। समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष विंध्याचल सिंह ने किया। प्राचीन छात्र एसोसिएशन की ओर से हर वर्ष कालेज परिसर स्थित सभी यूनिट के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दो लाख पच्चास हजार छात्रवृत्ति के रूप में 58 मेधावीं विद्यार्थियों में वितरित की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष विंध्याचल सिंह, साहित्यकार डॉ राम सुधार सिंह,आनंद विजय ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और छात्रवृत्ति का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन साहित्यकार डॉ राम सुधार सिंह ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनंद विजय, भानु प्रताप सिंह,डा.कृष्ण कुमार सिंह, डा.रूद्रपाल सिंह,अमरनाथ सिंह,आनंद प्रकाश सिंह,डा.मयंक सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह,रवि गुप्ता आदि सहित छात्र -छात्राओ और उनके अभिभावक शामिल थे।