महाराज अग्रसेन की गाजेबाजे के साथ निकाली शोभायात्रा
वाराणसी। महाराज श्रीअग्रसेन जयंती समारोह का चार दिवसीय आयोजन रविवार को भव्य शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यकमों के साथ सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा पालकी पर विराजमान श्रीअग्रसेन की मूर्ति श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण’ के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ बांसफाटक स्थित शापुरी माल से प्रारम्भ हुईं। शोभायात्रा में कुलदेवी महालक्ष्मी की शक्तिस्वरुप कन्या रथ पर विराजमान थीं। सबसे आगे डमरू दल के साथ रेंजर बैंड तत्पश्चात घोड़ो पर अग्रकुल के 18 गोत्र के बच्चें महाराज अग्रसेन का रूप धारण किये हुए चल रहें थे। समाज से जुड़ी महिलाएं पीली गुलाबी एवं पुरुष सफ़ेद परिधान में शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। समाज से जुड़ी सभी शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएँ, शिक्षक एवं कर्मचारी महाराज अग्रसेन के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा चौक ठठेरी बाजार, आसभैरव, नीचीबाग, बुलानाला होते हुए मैदागिन स्थित महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद समाप्त हुईं। शोभायात्रा मैदागिन स्थित अग्रसेन पीजी कॉलेज पहुंचने पर प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल, सहायक डॉ रूबी शाह, प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने महाराज अग्रसेन की आरती की। मुख्य आयोजन अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में हुआ। शुभारम्भ समाज के सभापति संतोष अग्रवाल ‘हरे कृष्ण’, सम्मानित विशिष्ट अतिथि अम्बुज अग्रवाल, पूर्व सभापति अशोक अग्रवाल सर्राफ ने महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण’ ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह से किया। समाज के विकास में विशेष योगदान के लिए 25 विभूतियों को अंगवस्त्रम स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज में विशेष योगदान देने के लिए भानु भूषण शाह को अग्रसेन अनमोल रत्न से सम्मानित किया गया। उनके भतीजे डॉ पुष्कर रंजन ने यह सम्मान प्राप्त किया। अग्रसेन नवरत्न सम्मान श्रीकृष्ण कुमार अग्रवाल, राधा कृष्ण अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, मुकुंद लाल अग्रवाल एवं श्रीप्रकाश अग्रवाल ‘सर्राफ’ को मिला। अग्रसेन रत्न से 14 विभूतियों को सम्मानित किया गया जिसमें हर्षवर्धन अग्रवाल ‘मुंबई’ , आमोद अग्रवाल, सर्वेश जी अग्रवाल, राजकृष्ण अग्रवाल ‘मऊ’, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल’, शिव कुमार अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, आनंदजी अग्रवाल, मनीष शाह, पुनीत अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, राममोहन अग्रवाल शामिल थे। महेशजी अग्रवाल, शंकरजी अग्रवाल,संदीप अग्रवाल, पुलकित गर्ग को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अग्रसेन शिशु विहार,अग्रसेन महाजनी इंटर कॉलेज,अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज की ओर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई। समाज का परिचय प्रधानमंत्री संतोष कुमार ‘कर्णघण्टा’, सुयश अग्रवाल ने महाराज अग्रसेन का परिचय दिया। संचालन दीपक अग्रवाल, डॉ रितू गर्ग, धन्यवाद ज्ञापन योगेश अग्रवाल ‘पासा वाले’ ने किया। इस अवसर पर समाज के उपसभापति अशोक अग्रवाल ‘नाटी ईमली’, आरसी जैन, बल्लभ अग्रवाल, अरुण अग्रवाल ‘रुद्रा’, नीरज अग्रवाल, अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल सीए, नारायण अग्रवाल ‘सीए’, सतीश भूषण अग्रवाल, अरविन्द सिकारिया, आमोद अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, अमित अग्रवाल ‘बॉबी’, अतुल गोयल, अमरचंद अग्रवाल, मनीष गुप्ता आदि थे।