उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए

 

वाराणसी। एमओयू क्रियान्वयन संबंधी जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवम् औद्योगिक इकाइयों की कानून व सुरक्षा व्यवस्था की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने जनपद को प्राप्त निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन की समीक्षा के क्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित उद्यमियों/निवेशकों के समस्याओं के संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों – लोक निर्माण विभाग, वाराणसी विकास प्राधिकरण, भूगर्भ जल विभाग, उप जिलाधिकारी सदर व राजातालाब को नियमानुसार निस्तारित करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। अवैध ईंट भट्ठों के संचालन को बंद कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी पिंडरा और सदर तथा पुलिस विभाग को उनके स्तर से पत्र प्रेषित कराने हेतु उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के संबंध में उपयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि 11 प्रकरण समय सीमा के पश्चात लंबित हैं ,जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को तत्काल प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त राजेश भाटिया, राष्ट्रीय सचिव, आई आई ए द्वारा औद्योगिक स्थान चांदपुर में पार्क के बाउंड्री वाल निर्माण के संबंध में पृच्छा किए जाने पर अवर अभियंता , उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम द्वारा अवगत कराया गया कि इस हेतु कार्यादेश जारी हो गया है, आगामी सप्ताह में कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

बैठक में उपजिलाधिकारी राजातालाब, सहायक वन संरक्षक, समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी गण, निवेशक गण, उपायुक्त उद्योग, औद्योगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारीगण, उद्यमी मित्र, सहायक आयुक्त उद्योग, सहायक प्रबंधक आदि अधिकारी एवं उधमी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *