वाराणसी।संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के साहित्य विभाग के प्रोफेसर विजय कुमार पाण्डेय को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में वैदिक दर्शन (पुराणेतिहास) विभाग में बाहरी विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति 19 सितंबर 2024 से दो वर्ष की अवधि के लिए है।

बीएचयू के कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. पुष्यमित्र त्रिवेदी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रोफेसर पाण्डेय की विशेषज्ञता और योगदान को देखते हुए उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से विभाग को नए आयाम और दिशा मिलेगी।

कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने प्रोफेसर पाण्डेय को इस नए पद पर शुभकामनाएं और सफलता की कामना की।

ज्ञातव्य हो कि प्रो विजय कुमार पाण्डेय 23 जनवरी 2005 को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में साहित्य विभाग में सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त होकर,विभागाध्यक्ष, डीन के दायित्वों का निर्वहन करते हुए जयपुर, राजस्थान के स्वामी जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय,जयपुर के विद्या परिषद का सदस्य मनोनीत,कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, नागपुर महाराष्ट्र एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में साहित्य विभाग अध्ययन बोर्ड के बतौर सदस्य नामित है!

प्रो पाण्डेय के नियुक्ति पर विश्वविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता जाहिर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *