वाराणसी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा चलकर शाम 6 बजे बाबतपुर चौराहे पर पहुचें। वहां पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बुके देकर एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात वे हरहुआ, वाजिदपुर से रिंगरोड राजातालाब, मोहनसराय होते हुये कौशलेश नगर कालोनी में पूर्व पार्षद वरुण सिंह के संयोजन में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में सम्मिलित हुए।इसके बाद लेदुपुर में एक जिम का उद्घाटन किए। प्रदेश अध्यक्ष रात 9 बजे आयर बाजार में दिनेश यादव द्वारा आयोजित 12 दिवसीय बिरहा दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि आज के दौर में भोजपुरी भाषा को जीवंत रखने में बिरहा का बहुत बड़ा योगदान है। बिरहा एक ऐसी विधा है जिसके द्वारा सामाजिक घटनाओं को गीत के माध्यम से श्रोताओं के बीच मे पहुँचाया जाता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, जिला महासचिव आनंद मौर्य, आत्माराम यादव, प्रदीप मौर्य, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, महेंद्र पाल पिंटू, आनंद मोहन गुड्डू, भीष्म नारायण, पूजा यादव, राम सिंह यादव, अजय मौर्या बबलू, उमेश प्रधान, धनंजय यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय प्रधान, आकाश मौर्य, बाबूलाल यादव, करीमुल्ला अंसारी, मोतीलाल, पीयूष यादव, मुलायम यादव, विनोद कुमार, चंद्रशेखर सिंह, सुरेंद्र प्रधान व लालबाबू सोनकर आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *