01 नम्बवर से धान खरीद सुचारू रूप से प्रारम्भ हो- जिलाधिकारी

 

वाराणसी। आज जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक पी0सी0एफ0/पी0सी0यू0/मण्डी सचिव/भा0खा0नि को निर्देश दिये गये कि तत्काल समस्त धान क्रय केन्द्रों की जियो टैगिंग कराते हुये क्रय केन्द्रों को आनलाइन कराये एवं भारत सरकार के पोर्टल क्यू0सी0आई0 पर धान क्रय केन्द्र के समस्त विवरण अपडेट कराये, जनपद के समस्त राइस मिलों का सत्यापन कराकर मिलों को आनलाईन करते हुये क्रय केन्द्रों से मिल की दूरी आनलाईन भरना सुनिश्चित करें, ताकि शासन द्वारा आटोमेशन प्रणाली के अन्तर्गत मिलों का सम्बद्धीकरण किया जा सकें ऐसे मिले जिनमें विद्युत कनेक्शन नही है उनसे धान खरीद कार्य नही कराया जायेगा, समस्त धान क्रय केन्द्रों पर धान खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें जैसे बोरा, नमी मापक यंत्र, इलेक्टानिक काॅटा, छनना, डस्टर, धान भण्डारण हेतु स्थान आदि की व्यवस्था समय से पूर्ण किया जाये, समस्त क्रय एजेंसी खाद्य विभाग में धनराशि जमा कर तत्काल बोरे की प्राप्ति करले व खरीद हेतु उपयोगी बोरों की व्यवस्था करा ली जाये। क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर के लगभग 500 मी0टन धान भण्डारण हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। किसी भी दशा में वर्षा आदि से धान खराब न हो। समस्त क्रय एजेंसी हैण्डलिंग ठेकेदार व परिवहन ठेकेदार की नियुक्ति समय से कराना सुनिश्चित करें, निर्देश दिये गये वर्तमान में कृषकों के पंजीकरण की संख्या काफी कम है। अतः गतवर्ष के विक्रय किये गये किसानो से सम्पर्क कर उनका पंजीकरण अपडेट कराया जाये। मण्डी समिति को निर्देश दिये गये कि धान खरीद का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, जिला मुख्यालय, तहसील परिसर, ब्लाक मुख्यालय, मण्डी स्थल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बैनर, फलैक्सी आदि लगाकर धान खरीद का प्रचार कराया जाये। 01 नम्बवर, 2024 से धान खरीद सुचारू रूप से प्रारम्भ होनी चाहिएं। किसानों को कोई समस्या न हो।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा0) और अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *