वाराणसी। समाजवादी पार्टी के कैम्प कार्यालय मंडुवाडीह में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि भाजपा की नीतियां नौजवानों के भविष्य को अंधकार में धकेल रही हैं। शिक्षा महंगी है। शिक्षित बेरोजगारी विकराल रूप ले चुकी है। भ्रष्टाचार का प्रश्रय पूरी व्यवस्था के लिए अभिशाप है। बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। भर्तीयों में पेपर लीक होता है। निवेश की बाते बड़ी-बड़ी हुई पर कहीं कोई निवेश नहीं आया। निर्दोष नौजवानों को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। फर्जी एनकाउण्टर कर उनकी हत्या की जा रही है। पीडीए के नौजवानों के साथ अन्याय हो रहा है। युवाओं के साथ खिलवाड़ करना सोची समझी नीति है। उनकी नीयत में खोट है। श्री पाल ने कहा कि समाजवादी सरकार में विकास की गति को तेज करने के लिए देश की सबसे अच्छी एलिवेटेड रोड गाजियाबाद में बनी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, मेट्रो रेल, गोमती रिवरफ्रंट, जेपीएनआईसी, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इकाना क्रिकेट स्टेडियम, विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु नये पावर हाउस बनाये गये थे। डायल 100, 102, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1090 वूमेन पावर लाइन, कैंसर अस्पताल, गंभीर रोगों किडनी, हार्ट, लीवर, कैंसर आदि के मुफ्त इलाज की सुविधा दी। चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य की सभी सुविधाएं निःशुल्क की गयी थी। छात्र, नौजवान, किसान, व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर समेत सभी के लिए सुविधाएं दी गई थी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, जिला महासचिव आनंद मौर्या व जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *