डा. घनश्याम सिंह कालेज ऑफ एजुकेशन 

 

वाराणसी। विकास खंड हरहुआ मोहाव आंगनवाड़ी केंद्र में डा. घनश्याम सिंह कालेज ऑफ एजुकेशन (गोसाईपुर) के गृहविज्ञान की बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने अपने प्रायोगिक कार्य के तहत चाइल्ड केयर सेंटर का शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्राओं ने आँगनबाड़ी केन्द्रों में सरकार द्वारा उपलब्ध सेवाओं का अध्ययन किया। अपने स्तर पर वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बच्चों की संख्या के अनुपात में पोषाहार की उपलब्धता के आंकड़े जुटाई। आँगनबाड़ी कार्यकत्री उषा देवी ने बताया कि केन्द्र पर बच्चों की संख्या 48 है। जबकि 18 बच्चे ही केन्द्र में नियमित रूप से आते हैं। वहीं आँगनबाड़ी केन्द्र के पास “आयुष्मान आरोग्य मन्दिर ” नाम मे एक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित है। छात्राएँ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर साधना भारती से स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं के बारे में ली। उन्होंने बताया कि यहाँ 90 प्रतिशत लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करते हैं।‌यहाँ नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य जाँच, संचारित रोगों का सामान्य इलाज, गर्भवती महिलाओं की नियमित जाँच, देखभाल तथा प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता स्वास्तिका मिश्रा के निर्देशन में खुशी, अंजली, प्रिया, आँचल, प्रतिज्ञा समेत 22 छात्राएँ शैक्षणिक भ्रमण में शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *