रिपोर्ट:- चंद्र मोहन तिवारी
लखनऊ। हज़रत गंज मोती महल निकट गत सोमवार को अजय कुमार का बाइक स्लीप होने के कारण गिर गये। जिससे अजय कुमार का सिर डिवाइडर से टकरा गया।सिर टकराने के कारण हाथ पैर ऐंठने लगा सिपाही सूरज गुप्ता ने कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन देकर अजय कुमार की जान बचाई।
ऐसे सराहनीय कार्य के लिए सिपाही सूरज गुप्ता को डीजीपी ने प्रशंसा करते हुए चिन्ह देकर सम्मानित किया। बुधवार को डीजीपी ने एक्स एकाउंट पर जानकारी दी। साथ ही सीपीआर देते सिपाही सूरज गुप्ता का विडियो पोस्ट किया गया है।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के एक्स हैंडल से जारी आरक्षी सूरज गुप्ता के मानवीय व सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित करने की घोषणा की है।