गाजीपुर।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना वर्मा पुत्र स्व० बाबूनन्दन सेठ पौत्र स्व०बुच्ची सेठ निवासी काशीराम आवास आर्दश बाजार गाजीपुर मानसिक विक्षिप्त व गम्भीर बिमारी से ग्रसित कराह रहे थे। किसी सज्जन व्यक्ति ने इलाज के लिए सदर अस्पताल गाजीपुर मे भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु दिनांक 28/10/2024 को हो गयी। शव को शवगृह मे रखकर स्थानिय पुलिस ने उनके परिजनों को आवश्यक कार्यवाही कर दाहसंस्कार करने के लिए सुचित किया लेकिन परिजन शव लेने से इनकार कर दिए। शव को लावारिस घोषित करने का कुछ नियम है। स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी जनपद के समाज के प्रमुख संस्था न्यू अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के प्रमुख सेवक कैलाश नाथ वर्मा को दिनांक 01/11/2024 को प्रात: 10 बजे दिया । प्रमुख सेवक अपने कुछ साथीयों को साथ थाना कोतवाली मे पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही मे जूट गये साथ ही इसकी सूचना उनके सहोदर भाईयो को मोवाईल से किया जिसमे ओमप्रकाश सेठ लड़के निवासी जौनपुर मोवाईल नं०7081569483 व 6306867078 और दुसरे भाई जयप्रकाश सेठ दारा नगर वाराणसी शव यात्रा मे सम्मलित होने से इनकार कर दिया। उपरोक्त संस्था के प्रमुख सेवक ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अपनी उपस्थित मे समाज के सहयोग से आर्य समाज विधि से महेन्दर आर्य ने मंत्रो का उच्चारण कर चिता मे आग लगवाई। मुखाग्नि उनके छोटे भाई सन्तोष वर्मा ने दिया। इस पुनीत कार्य के सहयोगी व साक्षी अनिल कुमार वर्मा( गोसाईं दास), राजेश वर्मा नबाबगंज, गनेश वर्मा टेढी बाजार, संजय वर्मा झन्डातर , सतीष वर्मा दाना वाले, जितेन्द्र वर्मा कोट , गोपाल वर्मा कोट, सुनील वर्मा कोट ,गोलू वर्मा कोट, सन्तोष वर्मा झीगुरपट्टी, सुशील वर्मा नबाबगंज, सन्तोष वर्मा नबाबगंज, तेजबहादुर वर्मा सहवान तकिया, आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *