
वाराणसी। हरहुआ विकास खण्ड में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम की टीम प्राइमरी स्कूल औरा में नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अब्दुल जावेद की टीम ने स्कूल के 113 बच्चों के स्वास्थ चेकअप किया। जिसमे विभिन्न बीमारी के तहत 11 बच्चो को पीएचसी रेफर किया गया। सात वर्ष का एक बच्चा जिसके दिल के छेद मिला। जिसका नाम सूर्या है, माता गुड़िया, पिता प्रदीप मजदूरी करता है। बच्चे का ऑपरेशन करवाने के लिए डॉ. जावेद ने बच्चे के पिता को हॉस्पिटल बुलाया है। बच्चे का ऑपरेशन अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में निशुल्क करवाया जाएगा। टीम में नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉ. अब्दुल जावेद,डॉ.अरविंद कुमार, विनोद कुमार मौर्या आदि थे।
