
वाराणसी। विकास खण्ड-बड़ागांव के ग्राम पंचायत-बिरांव में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला/गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पिण्डरा डॉ अवधेश सिंह ने स्मार्ट एग्री प्रोजेक्ट के तहत बोडाफोन के द्वारा उपलब्ध कराए गए बाजरा एवं तिल के बीज को 125 किसानों में निशुल्क वितरण किया एवं किसानों को श्री अन्न (मोटे अनाज) के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया। साथ ही फसल बीमा कराने, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के प्रयोग को बड़ावा देने हेतु विधानसभा के सभी कृषकों का आह्वान किया।
उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में फसल बीमा योजनांतर्गत लाभान्वित 5 कृषकों को तथा योजना का लाभ समय से कृषकों तक पहुंचाने हेतु 2 कर्मचारी अशोक कुमार पाल एवं दीप्ति सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया तथा 25 ग्राम प्रधानों को इफको के माध्यम से उपलब्ध कराए गए किट को डेमो के रूप दिया। साथ ही डॉक्टर एनके सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके ने धान की फसल की रोपाई एवं खरपतवार नियंत्रण के बारे में विस्तार से चर्चा किया। इसके अलावा कृषि विशेषज्ञ आनंद प्रकाश सिंह के द्वारा परंपरागत कृषि पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्य ने कृषि विभाग की तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कम वर्षा होने पर मोटे अनाज के उत्पादन एवं फसल बीमा कराने के लिए किसानों को प्रेरित किया।इसके साथ ही कृषि यंत्रीकरण, सोलर पम्प, पीएम कुसुम जैसी योजनाओं की जानकारी भी विस्तार पूर्वक दी गई।इस दौरान बिरांव, हसनपुर, चंगवार, बलरामपुर समेत विकास खंड अनेक ग्राम पंचायतों के किसान भाई उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, किसान मोर्चा के महामंत्री दीपक सिंह, जिला महामंत्री जय प्रकाश दुबे, जिला उपाध्यक्ष हौसला पांडे, बड़ागांव के मंडल अध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) अशोक पाल, बीज गोदाम प्रभारी रौशन कुमार, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी वीरेंद्र कुमार एवं कृषि विभाग के बड़ागांव ब्लाक के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन चंगवार के ग्राम प्रधान संजय कुमार पांडे ने किया।
