
वाराणसी। सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग ने काशी में कपड़ा की मशीनें बंद संबंधी शिकायत के परिपेक्ष्य में बताया कि बंद मशीने रैपियर हैं, जो बन्द हो गयी हैं।
उन्होंने वर्तमान में संचालित अटल बिहारी वाजपेयी पॉवर लूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना में पांच किलो वाट भार तक आच्छादित किये जाने वाले बुनकरों की भांति पांच किलो वॉट से अधिक विद्युत भार वाले विद्युत कनेक्शन धारक बुनकरों को भी फलैट रेट योजना में सम्मिलित करने के बाबत बताया कि हिन्दु बुनकर वाहिनी एवं वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अनुरोध, चूँकि प्रकरण नीतिगत था, इसलिए इसे आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उ०प्र० कानपुर को कार्यवाही हेतु भेजा गया। जिस पर कार्यवाही निदेशालय स्तर से होनी है। अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के शासनादेश में अंकित कतिपय बिन्दुओं पर भी उनके द्वारा भी दिशा-निर्देश/मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु संयुक्त आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उ०प्र० कानपुर से अनुरोध किया गया है तथा उच्चाधिकारियों से इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी।
