
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज में शुक्रवार को नये सत्र में प्रवेश के दूसरे दिन बीएससी गणित और जीव विज्ञान मुख्य सूची के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। बीएससी प्रथम गणित वर्ग में 229 अभ्यर्थियों का प्रवेश हुआ। बीएससी जीव विज्ञान वर्ग में 248 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का प्रवेश दस अगस्त को होगा। प्राचार्य प्रो डीके सिंह के अनुसार शनिवार को बीए में मुख्य सूची के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के चलते परिसर में अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से गुलजार रहा। सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंसलिंग शांति पूर्वक हो रहा है।
