लखनऊ। संस्कारधानी जबलपुर मध्य प्रदेश में आयोजित नौवां संस्करण के साथ जबलपुर आर्ट लिटरेचर एंड म्यूजिक फेस्टिवल (जलम) 2024 का आयोजन पिछले दिनों किया गया।

यह आयोजन जबलपुर के संस्कृति थियेटर परिसर, कल्चरल स्ट्रीट, भंवरताल, नेपियर टाउन में इत्यादि आर्ट फाउंडेशन एवं पर्यटन विभाग मध्य प्रदेश सरकार के संयुक्त रूप से किया गया।

जिसमे राष्ट्रीय कला शिविर 26 से 29 दिसंबर 2024 तक भी किया गया। जिसमे देश भर से 25 कलाकारों (चित्रकार व मूर्तिकार) ने भाग लिया और अपने अपने विचारों के साथ दो दो कलाकृतियों का सृजन किया। इस कला शिविर में लखनऊ से चित्रकार, कला लेखक भूपेंद्र अस्थाना ने भी प्रतिभाग किया और पेन इंक में दो रेखांकन कैनवस पर तैयार किया।

चित्रकार भूपेंद्र अस्थाना को आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नई दिल्ली से आए देश के जाने माने कलाकार व कला समीक्षक श्री जय प्रकाश त्रिपाठी, जलम के मुख्य आयोजक विनय अंबर, सुप्रिया अंबर और अध्यक्ष हिमांशू श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि इस बार जलम का नौवां संस्करण देश के महान भारतीय समकालीन चित्रकार, मध्यप्रदेश कालिदास सम्मान और पद्मभूषण अलंकृत ए. रामचंद्रन को समर्पित और उन पर केंदित किया गया था। जलम के इस भव्य कलात्मक आयोजन में देश भर के कलाकार, लेखक, कवि, कला के छात्र छात्राओं और कला प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

इस आयोजन में इस बार कला, साहित्य, संगीत, सिनेमा, नाटक, कला प्रदर्शनी, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, भारतीय शास्त्रीय गायन,वादन, राष्ट्रीय कला शिविर, डॉक्यूमेंट्री फिल्म स्क्रीनिंग, राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी, कविता पाठ, आर्ट वर्कशॉप, पुस्तक विमोचन, कला संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *