लखनऊ। मल्लिकाएं ए अवध श्वेता तिवारी एवं गर्व फाउंडेशन द्वारा रविवार को लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लखनऊ सेलिब्रिटी अवार्ड नाइट सीजन 27 कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि अनुपम तिवारी सेलिब्रिटी गेस्ट, अदा खान एवं सिद्धार्थ तथा शो डायरेक्टर गर्व तिवारी आयोजक श्वेता तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर मल्लिकाएं ए अवध इंडस्ट्री के कैलेंडर 2025 को लांच किया।
इस कैलेंडर का अगस्त माह वाराणसी की जानी-मानी सेलिब्रिटी (मॉडल ) मिसेज एशिया विजयता सचदेवा को समर्पित रहा। यह लगातार चौथा मौका है जब इस कैलेंडर में विजयता सचदेवा को जगह मिली है।