वाराणसी। ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है । सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हैं , इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण ,गर्म कपड़े वितरण , खाद्य पदार्थों का वितरण किया जा रहा है
इसी कड़ी में वाराणसी के दुर्गाकुंड मार्ग स्थित वृद्ध आश्रम में समाजसेवी संगठनों द्वारा कंबल , गर्म कपड़े व खाद्य सामग्री वितरण किया गया
वितरण करने वालों में मुख्य रूप से नादान परिंदे साहित्य मंच, भारत विकास परिषद ( वरुणा शाखा) पपरिका रेस्टोरेंट व अन्य समाज सेवी संस्थाओं ने मिलकर वितरण किया।
नादान परिंदे साहित्य मंच के संस्थापक डॉ सुबाष चंद्र ने बताया कि वृद्धाश्रम के प्रत्येक वृद्ध सदस्यों के लिए सर्दी के बचाव हेतु कम्बल वितरित किया गया और साथ में बिस्कुट के पैकेट्स एवम चॉकलेट इत्यादि का श्रद्धापूर्वक वितरण करने के उपरान्त सभी वृद्ध सदस्यों से आर्शीवाद प्राप्त किया गया।
उक्त वितरण में नादान परिंदे साहित्य मंच संस्था के संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेशजी,कोषाध्यक्ष – झरना मुखर्जी , अरविंद जोशी ,कैलाश सिंह विकास, सिद्धनाथ शर्मा , पूनम मिश्रा , सुरैया बानो ,गिरीश पांडे, विशाल चौरसिया, सुनैना ,श्रीकांत पांडे , छेदीलाल जी, राजेश जी, आदित्य कुमार( पेपरीका रेस्टोरेंट ), डॉ पंकज सिंह, सौरभ गिरी, गट्टा पांडे, सुनील सिंह राजपूत, सुनील श्रीवास्तव,रेणु आचार्य, आलोक सिंह ,कर्नल गोविंद सिंह, आदि उपस्थित रहे।