वाराणसी। 13 जनवरी से जनपद प्रयागराज में प्रारम्भ होने वाले महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत बड़ी संख्या में श्रद्वालुओ के साथ-साथ अतिविशिष्ट/विशिष्ट/विदेशी महानुभावगण प्रयागराज महाकुम्भ के साथ-साथ वाराणसी, मिर्जापर व अयोध्या में भी पधार सकते है। इस परिप्रेक्ष्य में शासन के दिशा निर्देशानुसार जनपद वाराणसी में भी प्रोटोकाल सेक्शन को प्रभावी ढंग से क्रियाशील करते हुए 24×7 के लिए श्रद्धालुओं व महानुभावों को अल्प समय में उनकी गारिमा के अनुरूप आवश्यक सुरक्षा व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित आपदा कण्ट्रोल रूम में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं। जिसका टेलीफोन नम्बर 0542-2970111 है। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने प्रोटोकाल नियंत्रण कक्ष हेतु सुशील कुमार गंगा प्रसाद, अपर पुलिस उपायुक्त, प्रोटोकाल वाराणसी- 9454404403 एवं शान्तुन सिनसिनवार, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम -9454417033 को नोडल अधिकारी नामित करते हुए नियंत्रण कक्ष में उनके नियंत्रणाधीन 08-08 घंटो के लिए 03 पालियाँ संचालित करने तथा प्रोटोकाल नियंत्रण कक्ष में प्रोटोकाल कार्य से सम्बन्धित भिज्ञ अधिकारी की तैनाती किया गया हैं तथा निर्देशित किया गया है कि प्राप्त सूचनाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। शिफ्टवार अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी 11 जनवरी से 28 फरवरी तक के लिये लगायी गई है। जिलाधिकारी ने शिफ्टवार ड्यूटी के लिए नामित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे नोडल अधिकारी के मागदर्शन में महाकुम्भ-2025 नियंत्रण कक्ष में डयूटी करना सुनिश्चित करेगें एवं बिना अपने प्रतिस्थानी के आये ड्यूटी से नही जायेगें तथा बिना अधोहस्ताक्षरी के अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और अपना मोबाईल भी स्वीच आफ नही रखेंगें। उक्त कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।